( बीकानेर अखिल भारतवर्षीय श्रीगुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन चित्तौड़गढ़ में, श्री डूंगरगढ़ के आडसर गांव के युवा उद्योगपति अनिल जोशी को बनाया गया युवक संघ का राष्ट्रीय अध्यक्ष, जोशी ने कम समय में राजधानी दिल्ली में बनाई पहचान, जोशी वर्तमान में विप्र सेना नई दिल्ली के अध्यक्ष होने के साथ-साथ काफी सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हैं वही देश के नामी उद्योगपतियों में शुमार, कार्यक्रम में जयपुर सांसद मंजू शर्मा,चित्तौड़गढ़ के सांसद सी पी जोशी , गौतम आश्रम ट्रस्ट हरिद्वार के अध्यक्ष जे.एम. जोशी सहित कई लोग हुए शामिल)
बीकानेर: अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन चित्तौड़गढ़ में संपन्न हुआ इस अवसर पर समाज के उत्थान को लेकर दो दिवसीय चिंतन व मनन हुआ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी ने भविष्य की कार्य योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि समाज के अंतिम परिवार तक पहुंचना हमारा लक्ष्य है तथा संगठन को मजबूत बनाने के लिए लगातार प्रयास करना होगा इस अवसर पर बीकानेर श्री डूंगरगढ़ के आडसर गांव के निवासी युवा उद्योगपति अनिल जोशी नई दिल्ली को अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण युवक संघ का राष्ट्रीय अध्यक्ष भी मनोनीत किया गया जोशी वर्तमान में विप्र सेना नई दिल्ली के अध्यक्ष होने के साथ-साथ काफी सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हैं तथा देश के नामी उद्योगपतियों में शुमार है।
इस अवसर पर जयपुर सांसद श्रीमती मंजू शर्मा,चित्तौड़गढ़ के सांसद श्री सी पी जोशी , गौतम आश्रम ट्रस्ट हरिद्वार के अध्यक्ष श्री जे.एम. जोशी , महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सत्यप्रकाश जोशी , शिक्षण ट्रस्ट के संरक्षक श्री अरुण प्रकाश जोशी जी, श्री भानु प्रकाश जोशी , श्री विशाल शर्मा , श्री सुरेश उपाध्याय ,बूंदी विधायक श्री हरिमोहन शर्मा , श्री नंदकिशोर नेक , श्री सीताराम जोशी , श्री गोपाल बच्छ , श्री राजेश तिवारी रतलाम, श्री वीरेंद्र व्यास , श्री जय किशन पंचारिया , श्री गौरी शंकर पंचारिया , श्री कृष्ण मुरारी शर्मा , श्री दिनेश जाजड़ा , श्री सुशील शर्मा , श्री दीपक शर्मा , श्री जितेंद्र उपाध्याय , श्री राजेंद्र व्यास , श्री जयप्रकाश उपाध्याय एवं समाज के अन्य महानुभाव उपस्थित रहे। जोशी के मनोनयन के अवसर पर विप्र सेना के संभाग अध्यक्ष हरि गोपाल उपाध्याय राष्ट्रीय सलाहकार गोपाल जोशी, यूथ वर्ल्ड सोशल मंच के राष्ट्रीय संयोजक भैरु सिंह राजपुरोहित, सम्भाग प्रभारी पवन सारस्वत,रविन्द्र जाजड़ा,महादेव उपाध्याय,नरेश सांखी, निशिकांत उपाध्याय ,मनोज जोशी आडसर,सम्भाग युवा महामंत्री केशव आचार्य ,विनोद शर्मा सहित विप्र सेना का कार्यकर्ताओ ने जोशी को बधाई दी।