(मुंबई में आज हुई एक प्रोजेक्ट को लेकर मुलाकात)
मुंबई: उद्योगपति और समाजसेवी पूनम कुलारिया की देश के जाने माने और एशिया के सबसे बड़े उद्योगपति गौतम अड़ानी से आज मुंबई में विशेष मुलाक़ात हुई जहाँ दोनों की एक विशेष प्रोजेक्ट को लेकर ये मुलाक़ात हुई ऐसे में दोनों उद्योगपतियों ने एक दूसरे के साथ प्रोजेक्ट को लेकर लंबी चर्चा की आपको बता की इंटीरियर जगत में देश में कई बड़े प्रोजेक्ट कर चुके।

युवा उद्यमी पूनम कुलरिया ने बड़ा नाम किया है वही पूनम कुलरिया राजस्थान के बड़े संत श्रीदुलाराम कुलरिया के बेटे है वही नोखा के मूलवास सिलवा से मुंबई तक का सफर करते हुए देश में बड़े उद्योगपति के रूप में अलग पहचान बनाई है उद्योगपति पूनम कुलरिया ने इस आत्मीय मुलाकात को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए गौतम अड़ानी की सोच और विजन की सराहना भी की ।
