महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां अंढेरा गांव में एक पिता ने अपनी ढाई साल की जुड़वां बेटियों का गला काट कर बेरहमी से कत्ल कर दिया। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
पत्नी से झगड़े के बाद अकेले निकला पिता
जानकारी के मुताबिक, आरोपी राहुल चव्हाण अपनी पत्नी और जुड़वां बेटियों के साथ 21 अक्टूबर को वाशिम जिले के मानोरा तहसील के रुईगोस्ता गांव जा रहा था। रास्ते में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर तीखा विवाद हो गया। गुस्से में पत्नी बाइक से उतरकर मायके जाने के लिए पैदल ही निकल गई।
जंगल में ले जाकर की निर्मम हत्या
पत्नी के जाने के बाद राहुल अपनी दोनों बेटियों को लेकर आगे बढ़ गया। लेकिन बुलढाणा जिले के अंढेरा गांव के पास उसने बाइक रोकी और बेटियों को सुनसान इलाके में ले गया। वहां उसने दोनों मासूमों की गला काटकर हत्या कर दी।
खुद पहुंचा पुलिस स्टेशन और कबूल किया जुर्म
हत्या के बाद आरोपी अपने गांव रुईगोस्ता लौट गया। अगले दिन वह वाशिम जिले के आसेगांव पुलिस स्टेशन पहुंचा और खुद अपनी जुड़वां बेटियों की हत्या की बात कबूल कर ली। पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में लेकर अंढेरा पुलिस के हवाले कर दिया।
पोस्टमार्टम के बाद आरोपी गिरफ्तार
आरोपी ने पुलिस को वारदात की जगह बताई, जहां से दोनों बच्चियों के शव बरामद किए गए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पिता राहुल चव्हाण को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
यह दर्दनाक घटना पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख देने वाली है, जिसने एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार कर दिया है।
