(उद्योगपति और समाजसेवी भँवर- नरसी- पूनम कूलरिया जुटे भव्य आयोजन की तैयारियों में )
नोखा, राजस्थान : राजस्थान के बीकानेर नोखा का एक गाँव जो कल देश के मॉडल के रूप में सामने उभरने वाला है वो भी स्वास्थ्य को लेकर,जहां राजस्थान के मुख्यमंत्री कल एक ऐसे आधुनिक हॉस्पिटल का लोकार्पण करने वाले है जो अपने आप में पहला ऐसा पीएचसी होगा जिसमें वो सभी आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध होगी जो बड़े शहर में बड़े हॉस्पिटल में होती है पूरे देश में इंटीरियर की दुनिया में अपना नाम कर चुके भँवर-नरसी-पूनम कुलरिया ने अपनी जड़ो को कभी नहीं छोड़ा और आज भी अपने गाँव के लोगो के लिये वो सब काम कर रहे है जो सीख उनके पिता संतश्री दुलाराम कुलरिया ने उन्हें दी । ऐसे में आज अपने पिता की याद में एक ऐसा हॉस्पिटल बनाया जो आने वाले कई वर्षों तक लोगो की बीमारी का इलाज जाएगा 15 गाँव के हजारो लोगो को अब बड़े शहरों को तरफ़ रुख़ नहीं करना पड़ेगा । इसी सोच के साथ नरसी ग्रुप के नरसी कूलरिया द्वारा बनवाया गये इस हॉस्पिटल का डायरेक्टर जगदीश कूलरिया की अगुवाई में का काम किया गया है ।
संतश्री दुलाराम कुलरिया हॉस्पिटल का लोकार्पण ख़ुद राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है एक तरफ़ प्रशासनिक अमले ने पूरी तैयारियों कर ली है तो वही कुलरिया परिवार भी सीएम की अगवानी के लिए तैयार है कुलरिया परिवार इससे पहले भी मुंबई में एक साथ सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाक़ात कर चुका है एक बार फिर वो पल आएगा जब भँवर-नरसी-पूनम कुलरिया सीएम भजनलाल की अगवानी करते नज़र आयेंगे अब कार्यक्रम को लेकर एक बड़ा पंडाल बनाया गया है जिसमें हजारो लोग इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे ।
सीएम भजन लाल शर्मा का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा कल दोपहर 3.40 बजे नई दिल्ली एयरपोर्ट से प्रस्थान कर सायं 4.40 बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। सायं 4.45 बजे नाल एयरपोर्ट से प्रस्थान कर सायं 5.05 बजे मूलवास हैलीपेड पहुंचेंगे मुख्यमंत्री यहां से सायं 5.10 बजे प्रस्थान कर सायं 5.15 बजे कार्यक्रम स्थल मूलवास पहुंचेंगे मुख्यमंत्री यहां नवनिर्मित संतश्री दुलाराम राजकीय चिकित्सालय का लोकार्पण करेंगे जहां सीएम की अगवानी भँवर-नरसी-पूनम कुलरिया करेंगे ।सीएम सायं 6.15 बजे यहां से प्रस्थान करेंगे और सायं 6.20 बजे मूलवास हैलीपेड पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री सायं 6.25 बजे यहां से रवाना होकर सायं 6.45 बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री सायं 6.50 बजे नाल एयरपोर्ट से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
सीएम के साथ साथ ये विशिष्ट लोग होंगे शामिल
केंद्रीय क़ानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल,गजेंद्रसिंह शेखावत,स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खीवसर,आरएसएस प्रचारक निंबाराम,कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा,विधायक सिद्धि कुमारी,जेठानंद व्यास,ताराचंद सारस्वत,अंशुमान सिंह भाटी,सुशीला डूडी,बिहारीलाल बिश्नोई सहित कई विशिष्ट लोग होंगे शामिल