बीकानेर के अर्हम इंग्लिश स्कूल में एनुअल फंक्शन मनाया गया जहां
बच्चो ने संस्कृति कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए प्रोग्राम का समा बांध दिया इस ख़ास। आयोजन को देखने के लिए बच्चो के अभिवावक पहुँचे वही दौड़ना बच्चो ने
कई तरह के संदेश भी दिये एनुअल प्रोग्राम में विधायक जेठानंद व्यास,सुनील बोडा, कन्या लाल बोडा सहित कई लोग मौजूद रहे वही स्कूल के प्रशासन एमडी सुरेंद्र डागा और रामा डागा ने स्वागत किया कार्यक्रम में 171 बच्चो ने हिस्सा लिया ।

