जयपुर : राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी और हीटवेव ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है. पारा लगतार 48 डिग्री के पार जा रहा है. इससे मौसम में तपन बरकरार है. लोकिन आने वाले 24 घंटे मरुधरा के लिए राहत भरे होने के आसार है. जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान राजस्थान के कुछ हिस्सों में गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. जिससे तापमान में 1-3 डिग्री गिरावट की संभवना जताई गई है. और लोगों को भीषण गर्मी और लगातार चल रही हीटवेव से राहत मिल सकती है. अधिकांश भागों में 1 जून से हीटवेव से राहत मिलने की प्रबल संभावना जताई गई है.

इसी के साथ 31 मई से 2 जून तक एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन, तेज आंधी जिसमें हवा की गति 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. इसी के साथ हल्की या मध्यम बारिश होने की भी संभावना है. वहीं, आगामी 3-4 दिन तेज सतही धूल भरी हवाएं (20-30 Kmph) राज्य के कुछ भागों में चलने की संभावना है.
1 Comment
Hi there it’s me, I am also visiting this site on a regular basis,
this web page is reall nice and the visitors are actually sharing
nice thoughts. https://Glassi-Info.Blogspot.com/2025/08/deposits-and-withdrawals-methods-in.html