जयपुर : राजधानी जयपुर में सुरक्षा बलों के सम्मान में आयोजित “गर्व – सेल्यूट द यूनिफॉर्म फोर्सेज” कार्यक्रम ने देशभक्ति और सम्मान की एक नई मिसाल पेश की। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था – ऑपरेशन सिंदूर जैसे साहसिक ऑपरेशन में शामिल जवानों को सलाम
करने का । जिन्होंने अपनी जान की बाज़ी लगाकर देश की रक्षा की।
कार्यक्रम में राजस्थान पुलिस के महानिदेशक (DGP) रवि प्रकाश मेहरड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं उद्योग जगत और समाजसेवा के क्षेत्र से पहचान बना चुके बीएनपी इंटीरियर के एमडी पूनम कुलरिया भी विशेष आमंत्रितों में शामिल रहे।
डीजीपी से आत्मीय मुलाकात:
कार्यक्रम के दौरान पूनम कुलरिया और डीजीपी रवि प्रकाश मेहरड़ा के बीच आत्मीय मुलाकात हुई। दोनों के बीच कई सामाजिक और पुलिस-सामुदायिक समन्वय के विषयों पर चर्चा हुई। पूनम कुलरिया ने DGP मेहरड़ा को शुभकामनाएं दीं।
समाज और सुरक्षा के बीच सेतु निर्माण की चर्चा:
इस दौरान पूनम कुलरिया ने समाज के साथ पुलिस की सकारात्मक सहभागिता को लेकर अपने विचार भी साझा किए। डीजीपी मेहरड़ा ने भी राजस्थान पुलिस की योजनाओं और भविष्य की प्राथमिकताओं पर जानकारी दी।
पूनम कुलरिया और डीजीपी मेहरड़ा की मुलाकात ने इस बात को और मजबूत किया कि समाज और पुलिस मिलकर एक सशक्त और सुरक्षित भारत की ओर बढ़ सकते हैं।
कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि व विशिष्ट उपस्थिति• मुख्य अतिथि: • डॉ. प्रेमचंद बेरवा, उपमुख्यमंत्री, राजस्थान सरकार • अति विशिष्ट अतिथि: • लेफ्टिनेंट जनरल मनिंदर सिंह, एसएम, वीएसएम, जनरल ऑफिसर कमांडिंग – इन-चीफ दक्षिण पश्चिम कमान, भारतीय सेना • डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा, पुलिस महानिदेशक, राजस्थान • राजेंद्र गहलोत, राज्य सभा सांसद, जोधपुर • संरक्षक (गर्व): • डॉ. ललित के पंत, (से.नि.) आईपीएस • डॉ. मनोज भट्ट, पूर्व पुलिस महानिदेशक, राजस्थान • मदन सिंह राठौड़, पूर्व महानिरीक्षक, सीमा सुरक्षा बल
उद्योग व समाजसेवा क्षेत्र से:
• पूनम कुलरिया, बीएनसीपीएल एंटरप्राइजेज, मुंबई• विशिष्ट अतिथि: • बीनू जॉर्ज जोसफ, पुलिस आयुक्त, जयपुर • अमित लोढ़ा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, पटना • रवि जैन, शासन सचिव, गृह व सतर्कता विभाग, राजस्थान • योगेंद्र सिंह राठौड़, उप महानिरीक्षक, सीमा सुरक्षा बल • अभिषेक सिंह, पूर्व आईएएस, सलाहकार – माननीय राज्यपाल, पश्चिम बंगाल • गोविंद गहलोत, ऑटोकेयर, आर.के. ग्रुप • बी आर चौहान, (से.नि.) प्रशासनिक अधिकारी, राजस्थान पुलिस • ललित माहेश्वरी, आईएफएस (से.नि.), उपमहानिदेशक, एटीआई