अजमेर : भाई-बहन के स्नेह का पर्व रक्षाबंधन में चार दिन बाकी है राखी को लेकर शहरो के हर बाजार में रौनक है . दुकानों में रंग-बिरंगी राखियां सज चुकी हैं. इसके अलावा अजमेर डाक विभाग ने ई- प्लेटफॉर्म राखी पैक रखे हैं, जिसमें मात्र 99 रुपए में राखी रोली और चावल ऑनलाइन अपने भाइयों को बहनों द्वारा भेजी जा रहे हैं.
वहीं दूसरी ओर ई-प्लेटफॉर्म पर 99 रुपए के शुरू हो रहे पैक में डोरियों के साथ रोली, चावल ऑनलाइन भेजी जा रही है. पहले बहनों की ओर से राखी की खरीदारी में डेढ़ से 2 घंटे तक का समय खर्च कर रही थी. अब केवल 5-7 मिनट में ही ई- प्लेटफॉर्म मे इतने अधिक विकल्प दिए जा रहे हैं कि बहनों के लिए पसंद करना तक मुश्किल हो रहा है. बाजार के मुकाबले यह सस्ते तो पड़ ही रहे हैं, साथ में इनका डिलीवरी समय भी अच्छा है. डाक के जरिए राखी भेजने के कम होते चालान के कारण इस बार मुख्य डाकघर में अलग-अलग शहरों के लिए रखें जाने वाले बैग नहीं लगाए गए.
अलग-अलग राखियों से सजे बाजार
बाजार में जहां बच्चों के लिए उनकी पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर से बनी राखियां भी आई हैं. वहीं बड़ों के लिए भी फूलपत्ता, ओंकार, स्वास्तिक और रेशम के धागे, स्टोन की राखियां उपलब्ध हैं. रेशमी धागों के साथ-साथ अब स्टोन वाली राखी, मोतियों की राखी दुकानों में सजी है. नन्ही बहनों को लुभाने के लिए बाल गणेश, छोटा भीम, मिकी माउस, डोनाल्ड डक व अन्य कार्टून कैरेक्टर वाली राखियां भी दुकानों में सजी हुई हैं.