जयपुर में तेज रफ्तार थार गाड़ियों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शहर में एक बार फिर ब्लैक कलर की थार ने सड़क पर मौत बरपा दी। जयंती बाज़ार सर्किल पर हुए दर्दनाक हादसे में बाइक सवार युवक फैजान की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा करीब रात 12:30 बजे हुआ। मोटरसाइकिल से जा रहे फैजान को तेज रफ्तार थार ने कुचल दिया। थार गाड़ी मनीष चला रहा था और उसके साथ अनुराग नाम का युवक मौजूद था। दोनों एमिटी कॉलेज के छात्र बताए जा रहे हैं। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि चालक मनीष ने ब्रेक लगाने की बजाय गलती से एक्सीलेटर पर पैर रख दिया, जिससे गाड़ी की रफ्तार अचानक बढ़ गई और बाइक सवार को संभलने का मौका नहीं मिला। यह पूरी घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिसका फुटेज भी सामने आया है।
गौरतलब है कि इससे महज तीन दिन पहले करधनी इलाके में भी एक ब्लैक थार ने 18 वर्षीय अनाया शर्मा को कुचल दिया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। अनाया एयरफोर्स की फिजिकल तैयारी कर रही थी। लगातार हो रही इन घटनाओं से लोगों में गहरा आक्रोश है।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर जाम लगाकर विरोध जताया। लोगों का कहना है कि जयंती बाज़ार जयपुर का मुख्य और भीड़भाड़ वाला इलाका है, जहां वाहन आमतौर पर धीमी गति से चलते हैं। इसके बावजूद तेज रफ्तार में थार चलाई जा रही थी। लोगों ने इलाके में पुलिस बैरिकेडिंग और स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है।
फिलहाल पुलिस ने थार चालक और उसके साथी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन हादसे के सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है।
