कोटा: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में मंगलवार को बुलाई कैबिनेट मीटिंग में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कोचिंग संस्थानों को माफिया करार दिया और कोचिंग संस्थानों पर कानूनी डंडा चलाने पर जोर दिया. साथ ही, उन्होंने बताया कि मामले पर प्रदेश की जनता से सुझाव लिए जाएंगे. प्रदेश सरकार ने कोटा में कोचिंग कर रहे छात्रों में सुसाइड की बढ़ रही घटनाओं को लेकर सत्तासीन अशोक गहलोत सरकार लगातार निशाने पर है.
रिपोर्ट के मुताबिक कैबिनेट की मीटिंग में कोचिंग संस्थानों में बच्चों के सुसाइड मामले पर चर्चा की गई, जिसमें कोचिंग संस्थानों पर लगाम लगाने के लिए कानूनी हथियार इस्तेमाल करने पर चर्चा की गई. कैबिनेट की बैठक के बाद एक प्रेस वार्ता के दौरान मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि बच्चों के सुसाइड के मामलों से पूरा राजस्थान चिंतित है.