नागौर : जिले में दो युवक दलितों की हत्या का मामला थमता नज़र नहीं आ रहा है. अज्ञात आरोपियों द्वारा कुचलकर मारे गए दो दलित युवकों की हत्या करने वाले की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे दलित समाज ने प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अगर जल्द आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए तो परिवार भूख हड़ताल पर बैठेगा.
रिपोर्ट के मुताबिक दलित समाज और भीम आर्मी के आह्वान पर कुचामन शहर को बंद रखने का आह्वान किया गया है, इस पर कुचामन व्यापार मंडल ने भी सहमति जताई है. धरने पर बैठे दलित समाज की ओर से सरकार से मामले की सीबीआई से जांच करवाने और पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने की मांग की गई है.
गौरतलब है जिले के दो दलित युवकों की निर्मम हत्या के बाद राजस्थान की राजनीति में यह मुद्दा गर्माया हुआ है. चुनाव से पहले हुई घटना को लेकर BJP राजस्थान सरकार पर हमलावर है, जबकि दलित संगठन के नेता राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं. एडीजी दिनेश एमएन ने गुरूवार को मामले में एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि घटना में मारे गए दोनों दलित युवकों की हत्या संभवत: गफलत में हुआ है. उनके मुताबिक बदमाशी प्रवृत्ति वाले आरोपियों का किसी अन्य गुट से विवाद हुआ था. दोनों ही गुटों ने एक-दूसरे से बदला लेने की बात कही थी. दूसरे गुट ने होटल पर आकर देख लेने की धमकी दी थी. उसी बीच दोनों दलित युवक बाइक से होटल पर पहुंचे, तो होटल पर खड़े बदमाशों को देखकर भागने लगे.