शहर में जन्मोत्सव को लेकर सजे पंडाल, शहर में बड़े पंडाल के साथ घरों में लगाई गई झांकियाँ,
बीकानेर: आज कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार है ऐसे में सभी जगह कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियों ज़ोरो से की जा रही है इन सब के बीच शहर में कई बड़े पंडाल के साथ साथ घरों में कृष्ण जन्मोत्सव को झांकियाँ सजाई गई है. भारी संख्या में लोगो झांकियों को देखने पहुँच रहे है, और चारो और नन्द के आंनद भयो जय कन्हैया लाल की.
चुनावी साल में जनसमस्याओं को भी मिली झांकियों में जगह
बीकानेर के डागा चौक में बालकमल में भी बड़ी झांकी का आयोजन किया जा रहा है हालाँकि इस साल राजस्थान में चुनाव है ऐसे में चुनाव की थीम के साथ साथ शहर की जनसमस्याएँ और मुद्दे भी इस बार कृष्ण जन्माष्टमी की झांकियों में देखने को मिल रहे है बीकानेर के रेलवे फटाको की समस्या हो या सामाजिक कुरीतियाँ को लेकर जागरूकता से जुड़े संदेश सभी को झांकियों के ज़रिए दिखाने की कोशिश की गई है आयोजनकर्ता जुगल राठी ने बताया की हर साल जन्माष्टमी पर ऐसी झांकियाँ सजाई जाती है लोगो में भारी उत्साह देखने को मिलता है इस बार हमने शहर की समस्यायें और मुद्दों को भी स्थान दिया है लोगो को दर्शन में दिक़्क़त ना हो इसको लेकर ख़ास इंतज़ाम भी किए जाते है ।