भीलवाड़ा : भीलवाड़ा में हुई कांग्रेस के चुनावी सभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को गुलाबपुरा में आयोजित एक कार्यक्रम में ‘कामधेनु योजना’ का शुभारंभ किया. इस दौरान गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार राजस्थान पहुंचे पार्टी के सीनियर नेता मल्लिकार्जुन खरगे का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे बहुत अनुभवी राजनेता है, इसीलिए मैं बार-बार कहता हूं. अनुभव का विकल्प नहीं होता है
कामधेनु योजना पर राजस्थान के सी एम् अशोक गहलोत ने कहा की इस योजना से राजस्थान के 80 लाख परिवार को फायदा मिलेगा. जहां किसान अपनी गाय और भैंस का बीमा करा सकेंगे जिसकी प्रीमियम सरकार भरेगी. इस योजना के साथ-साथ भीलवाड़ा में सीएम ने भीलवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के नवीन प्लांट का शिलान्यास किया. सीएम गहलोत ने आगे कहा कि आज मुझे खुशी है कि आज इसी मंच से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में “कामधेनु योजना” शुरू हो रही है. जिससे प्रदेश के 80 लाख किसानों को फायदा होगा. कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रदेश प्रभारी सुखजिंद्र सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ,विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी सहित गहलोत कैबिनेट के 20 के करीब मंत्री शामिल हुए.
Rajasthan Kamdhenu Dairy Yojana
राजस्थान सरकार द्वारा पशुपालकों और किसानों की आय में सुधार करने के लिए कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान को शुरू किया गया है। Kamdhenu Dairy Yojana Rajasthan के तहत राज्य में रोजगार के अवसर को बढ़ावा देने के लिए डेयरी खोलने वाले पात्र लाभार्थियों को सरकार द्वारा बैंकों के जरिए लोन मुहैया कराया जाएगा। लाभार्थी लोन प्राप्त करके अपना डेयरी फॉर्म खोल सकेंगे। कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान के तहत बैंक द्वारा लिए गए लोन को समय पर लौटाने पर लाभार्थी को 30% की सब्सिडी मिलेगी। कैसे मिलेगा कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान का लाभ कौन, होगा पात्र, इन सभी जानकारी के लिए आपको यह आर्टिकल ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ना होगा। ताकि आप इस योजना के तहत आवेदन कर अपना डेयरी फॉर्म खोल सके।