( जैसलमेर की घटना, वन विभाग की टीम मौके पर )
जैसलमेर : जैसलमेर से 15 किलोमीटर दूर सड़ीया गाँव की घटना है, जहाँ दोनों आरोपियों को चिंकारा हिरण खेत की तारबन्दी में फंसा हुआ मिला था. उन लोगो ने हिरण को फंसा देखकर शिकार की नियत से हिरण पर लाठी से वार किया, और बाद में उसे 5 किलोमीटर दूर संतुराम की ढाणी पर ले आये, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. पुलिस व वन विभाग की टीम को सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर वहाँ पहुंची और उन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जांच में टीम को दो थालियों में एक चिकारा हिरण का मांस मिला. टीम को घर में जांच करते समय एक और हिरण का बच्चा बंधा हुआ मिला.पूरे केस की जांच कोतवाली थानाधिकारी सत्यप्रकाश विश्नोई के नेतृत्व में की जा रही है. टीम ने मौके से सभी सबूत इक्कठा कर लिए है. टीम को आरोपियों के घर से एक छुरा भी बरामद हुआ है.