जयपुर रैली में युवाओ और छात्रों के पहुंचने की अपील की
सीकर : राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने शनिवार को सीकर शहर के कृषि उपज मंडी में छात्रसंघ चुनाव को बहाल कराने और बेरोजगार युवाओं के हक के लिए आयोजित छात्र अधिकार रैली को संबोधित किया.रैली को संबोधित करते हुए बेनीवाल ने कहा कि छात्र संघ चुनाव बहाल करने की मांग व नौजवानों के संघर्ष के लिए आगामी 14 सितंबर को जयपुर में बड़ी रैली का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने जयपुर में आयोजित होने वाली रैली में शेखावाटी सहित प्रदेश भर के युवाओं और छात्रों से पहुंचने की अपील की, उन्होंने कहा कि जयपुर रैली में एकजुट होकर 1 लाख की तादाद में युवा आ गए तो सरकार को 24 घंटे में झुका देंगे और सरकार को चुनाव भी करना पड़ेगा.
बेनीवाल ने आगामी विधानसभा चुनाव पर बोलते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही सरकार युवाओं के लिए कुछ नहीं कर रही हैं आगे उन्होंने कहा की आरएलपी मारवाड़ की सभी सीटों पर एक नंबर पर रहेगी. वहीं, शेखावाटी सहित अन्य स्थानों पर भी दमदार प्रदर्शन करेंगी. उन्होंने युवाओं व छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप ऐसे नेता चुनो जो सही वक़्त पर आपका साथ दे.