बीकानेर : केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बीकानेर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस पार्टी और प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा की – ये G20 को महफ़िल कह रहे है देश के नागरिक होते हुए इन्हे शर्म आनी चाहिए। आगे उन्होंने सनातन धर्म मामले पर बोलते हुए कहा की प्रियंका, राहुल और सोनिया गांधी से पूछना चाहते है संविधान में सभी धर्मों का आदर करेंगे यहाँ मलेरिया और कोरोना जैसा सनातन को कहा जा रहा है राहुल,प्रियंका और सोनिया गांधी से पूछना चाहता हूँ की वो सनातन के साथ है या उनके ख़िलाफ़ है स्पष्ट करे.
वन नेशन वन इलेक्शन पर मंत्री ने कहा की एक समिति बनी है , कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज करवाई है 1952 , 57 , 62 , 68 का चुनाव ग़लत हुआ था क्या , इंदिरा गांधी ने कमेटी बनाई,जनता पार्टी के वक़्त से मुद्दा चल रहा,लॉ कमीशन ऑफ इंडिया की रिपोर्ट को भी कांग्रेस नहीं मान रही ,देश में इलेक्शन चाहते है या नहीं चाहते ये भी कांग्रेस बताये। चुनाव में सीएम चेहरे पर मंत्री ने कहा की बीजेपी वक़्त के अनुसार निर्णय लेती है हम सब मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं,
भारत-इंडिया के मुद्दे पर उन्होंने कहा की भारत अभी से है ऐसा थोड़ी है, संविधान में भारत का संविधान कहा जाता है,भारत कोई पहली बार थोड़ी दिख रहा है भारतमाला लिखा तब कोई विरोध नहीं। मोदी जी कुछ भी करेंगे तो विरोध करते है, मद्रास का नाम जब चेन्नई हुआ ये तो किसी ने नहीं पूछा कांग्रेस से.