23 घंटे के बाद निकला शव
बाड़मेर : राजस्थान के बाड़मेर जिले के सदर थाना क्षेत्र में अणदे का तला गांव में निर्माणाधीन कुआं ढहने से एक मजदूर की मौत हो गई, मजदूर उस कुँए की मिट्टी में दब गया. मलबे में दबे मजदूर मेवाराम (40) के शव को बाहर निकालने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. लगभग 23 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकालने में कामयाबी मिली.
बताया जा रहा है की 3- 4 मजदूर ढाणी के पास कुँए की खुदाई कर रहे और काम करते हुए देवाराम के ऊपर लोहे के फर्मे और कुछ पत्थर व मिट्टी गिर गई जिसके कारण वह मलबे में दब गया. हादसे के बाद आस- पास काम कर रहे मजदूरों ने तुरंत ही परिजनों और पुलिस प्रशासन को घटना की सूचना दी.
बाड़मेर उपखंड अधिकारी समुन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस- प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे. लगातार 24 घंटे तक घटनास्थल पर मौजूद रहकर प्रशासन ने अपनी निगरानी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलावाया. रेस्क्यू ऑपरेशन में जिस तरीके की समस्याएं आ रही थीं उन्हें दूर करने के लिए राजवेस्ट से एक्सपर्ट को भी बुलाया गया और उसी के अनुसार पूरी खुदाई की गई. लगभग 23 घंटे बाद देवाराम के शव को बाहर निकलने में सफलता मिली.