लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया शुभारंभ –अब मिट्टी नहीं सिंथेटिक ट्रैक पर कर पाएंगे प्रैक्टिस
बूंदी : राजस्थान के बूंदी जिले में एक नया सिंथेटिक ट्रैक का शुभारंभ हुआ है, जिससे खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण और प्रतियोगिताओं में उनके प्रदर्शन को सुधारने का अवसर मिलेगा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी द्वारा इस ट्रैक के शुभारंभ का आयोजन किया गया है, और वह खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए ट्रैक पर दौड़े।
स्विट्जरलैंड से आये रॉ मटेरियल का उपयोग इस ट्रैक के निर्माण में किया गया है, जो खेल क्षेत्र के गुणवत्ता को बढ़ाने में मदद करेगा। इससे खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण देने के लिए एक आधुनिक और सुरक्षित खेल सुविधा मिलेगी।
इस मौके पर बिरला ने कहा, ‘सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण पूरा होने से यहां के खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा और वे राष्ट्रीय स्तर पर जाकर बूंदी का नाम रोशन करेंगे. मैं चाहता हूं कि बूंदी का हर खिलाड़ी ओलंपिक में नए कीर्तिमान स्थापित करे. आगे उन्होंने कहा की आने वाले समय में स्पोर्ट परिसर का निर्माण यहां करवाया जाएगा, जिसमें ऑडिटोरियम, लाइब्रेरी, ओपन थिएटर, कैपिटेरियन रेस्टोरेंट, अंडरग्राउंड पार्किंग सहित विभिन्न खेल से जुड़े संसाधन शामिल होंगे. बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के लिए एक हॉस्टल का निर्माण भी करवाया जाएगा जिसकी 26 करोड़ रुपये की स्वीकृति जारी हो गई है. जो हाड़ौती का सबसे बड़ा विकसित खेल संकुल बूंदी में होगा.’
400 मीटर का 8 लेन एथलेटिक्स ट्रैक इंटरनेशनल मानक के आधार पर निर्मित किया गया है. इसके लिए स्विट्जरलैंड से रॉ मटेरियल मंगाया गया, जिसको एक्सपर्ट इंजीनियर की देखरेख में असेंबल किया गया. ट्रैक पर एक साथ खिलाड़ी दौड़ सकेंगे. 15 MM की मोटाई वाले इस ट्रैक पर दौड़ने में धावक को उछाल के साथ गति मिलेगी. यहां गोला फेंक, भाला फेंक, जेवलिन, तश्तरी फेंक, लॉन्ग जंप, हाई जंप, पोल वॉल्ट सहित 15 तरह के खेल होंगे.