बीकानेर : राजस्थान में चुनावी रंग अब दिखने लगा है इसी सिलसिले में पिछले साल बीजेपी में मनमुटाव के चलते देवी सिंह भाटी ने भाजपा छोड़ दी और अब पांच साल बाद बीजेपी में वापसी कर ली है. भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी ज्वाइन की. पांच साल बाद भाजपा में घर वापसी के बाद बीकानेर जाते समय पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी का कई जगहों पर उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया.
देवी सिंह भाटी की बीजेपी में आना जाना लगा रहता है और अब 5 साल बाद भाटी ने बीजेपी पार्टी ज्वाइन कर ली है और पार्टी में शामिल होने पर कहा कि ‘पांच वर्ष बाद पार्टी ने हमें छाती से लगाया है, मैं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. मैं किन्हीं बिन्दुओं के कारण भटक गया था, और कुछ गिले शिकवे थे वो अब दूर हो गए हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश ही नहीं अपितु सम्पूर्ण विश्व में भारत का मान बढ़ाया है. आने वाले समय मे हमारे सभी समर्थक सड़कों पर उतरेंगे और कांग्रेस की नकारा सरकार को उखाड़ फेकेंगे. आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा का शासन आना तय है.’
अर्जुन मेघवाल से हुए मतभेद पर उन्होंने कहा की ‘अर्जुन मेघवाल से मतभेद हुए थे लेकिन अब सभी मतभेद खत्म हो चुके है, साथ मिलकर पार्टी के लिए काम करेंगे. बीकानेर की सीटों के साथ-साथ सभी स्थानों पर भाजपा के वोट को बढ़ाने पर जोर देंगे.’