यात्रीगण कृपया ध्यान दे – एक अक्टूबर से बदल रहा गाड़ियों का समय
बीकानेर : रेल प्रशासन की ओर से 01 अक्टूबर 2023 से ट्रेनों की नई समय-सारणी लागू की जा रही है. उत्तर पश्चिम रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर गाड़ियों के संचालन समय में आंशिक परिवर्तिन किया गया है. उत्तर पश्चिम रेलवे पर 198 गाड़ियों की औसत गति बढ़ने से समय में 65 मिनट तक की बचत होगी.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि ने बताया कि 01 अक्टूबर 2023 से लागू नई समय-सारणी के अनुसार, विभिन्न स्टेशनों पर गाड़ियों के आगमन/प्रस्थान समय में आंशिक बदलाव किया गया. इनके अलावा बाकि के स्टेशनों पर भी रेलसेवाओं के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन हुआ है. 01 अक्टूबर से लागू नये टाइम टेबल के अनुसार, गाड़ियों के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन को देखते हुए सभी रेल यात्रियों से गुजारिश है कि यात्रा करने से पूर्व एसएमएस सेवा 139 या वेबसाइट या ऐप पर गाड़ी का समय देख लें.’