राजस्थान में भाजपा आएगी, सुविधा बढ़ाएगी
चित्तौड़गढ़ : विधानसभा चुनाव की गर्माहट अब राजस्थान में हर तरफ है राजस्थान के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम अशोक गहलोत की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला. चित्तौड़गढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी कहा कि राजस्थान में अब गहलोत कांग्रेस सरकार ने भी मान लिया है कि अबकी बार प्रदेश में भाजपा सरकार.
पीएम मोदी चित्तौड़गढ़ पहुंचे, जहा उनका स्वागत बड़े जोश के साथ किया गया, इसके बाद वे श्रीसांवलिया सेठ के दर्शन दर्शन किये. उसके बाद उन्होंने एक जनसभा को सम्बोधित किया और कांग्रेस सरकार पर चौतरफा हमला बोला, भाषण में मोदी ने राजस्थान में पानी की किल्लत पर कहा कि आज दो राज्य पानी के लिए आपस में पानी के लिए लड़ते हैं, लेकिन उन्होंने राजस्थान को नर्मदा का पानी दिया था. जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था तब भी राजस्थान को पानी देता था. पीएम मोदी ने जनसभा में कहा, आपके रसोई घर में नल से जल मोदी की गारंटी है.
इस दौरान प्रधानमंत्री ने 7 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया. राजस्थान में पेपर लीक मामले का जिक्र करते हुए गहलोत सरकार ने प्रधानमंत्री ने कहा कि युवाओं के साथ भी सही नहीं किया गया है. मैं गारंटी देता हूं कि भाजपा उसके तह तक जाएगी और मैं एक-एक पेपर लीक माफिया का पाताल में जाकर फैसला करूंगा और एक भी पेपर लीक माफिया को छोड़ा नहीं जाएगा.’
मोदी ने भाषण के दौरान मुख्यमंत्री गहलोत के स्कीमों पर प्रहार करते हुए कहा कि जब भी कांग्रेस को पक्का हो जाता है कि वह चुनाव हारने लगती है तो खजाना लुटा देती है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में नई-नई स्कीमों के जरिए वह ऐसा ही खेल खेल रही है, जनता को बरगला रही है. पीएम मोदी ने कहा, इन्होंने लगातार घोषणाएं शुरू कर दी हैं। लेकिन जनता पूछ रही है कि इतनी ही चिंता थी तो साढ़े 4 साल कोई काम किया क्या?
प्रधानमंत्री ने सीएम गहलोत के एक बयान का जिक्र किया, जिसमें सीएम गहलोत ने कहा था कि भाजपा की सरकार बने तो हमारी योजनाएं बंद न की जाए, इस पर टिप्पणी करते हुए पीएम मोदी ने कहा, हम उनकी योजनाओं को बंद नहीं करेंगे, बल्कि उनमें और सुधार करेंगे, लेकिन एक बात की गारंटी देता हूं कि जिन लोगों ने प्रदेश में भ्रष्टाचार किया है, उन पर कार्रवाई तो होगी.
प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान में मुख्यमंत्री के चेहरे पर विपक्ष के सवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि कमल के सहारे हम राजस्थान को आगे बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारा उम्मीदवार कमल है, हम कमल को जिताएंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आएगी तो ये काम तेजी से होंगे, लोग कह रहे हैं – भाजपा आएगी, सुविधा बढ़ाएगी