जैसलमेर: राजस्थान में अब चुनावी माहोल गरमा रहा है ऐसे में नेताओ के मंदिरो में मत्था टेकने का सिलसिला भी शुरू हो चूका है इसी सिलसिले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मंगलवार को जैसलमेर के तनोट मंदिर दर्शन करने पहुँची। मंदिर में पहुंचकर माता के चरणों में वसुंधरा राजे ने माथा टेक और विधिवत तरह से पूजा अर्चना की. इसके बाद पूर्व सीएम ने बीएसएफ परिसर का अवलोकन किया और शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की.
मंदिर के पंडित रविशखर उपाध्याय ने बताया कि राजे ने माता से देश-प्रदेश में अमन चैन खुशहाली की कामनाएं की. माता के चरणों में प्रशाद और चुनरी चढ़ाई, इसके बाद उन्होंने वह एक रुमाल भी बाँधा, ऐसी मान्यता है कि माता के दरबार में जो रूमाल बांधकर मनोकामना करता है, उनकी मनोकामना जरूर पूर्ण होती है.