‘ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) कार्रवाई पर सचिन पायलट ने कहा की ऐसी कार्यवाही कई सवाल खड़े करती है, ऐसी कार्यवाही सिर्फ विपक्ष के लोगो ही पर होती है सत्ता से जुड़े लोगो पर क्यों नहीं होती’
टोंक : पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट गुरुवार को टोंक जिले के दौरे पर है. इस दौरान संजय सिंह पर ईडी कार्रवाई पर टिप्पणी करते हुए पायलट ने कहा की ऐसी कार्यवाही कई सवाल खड़े करती है, ऐसी कार्यवाही सिर्फ विपक्ष के लोगो पर होती है सत्ता से जुड़े लोगो पर क्यों नहीं होती।
पूर्व डिप्टी सीएम पायलट ऐलान कर चुके हैं कि वो टोंक सीट से ही विधान सभा चुनाव लड़ेंगे. इसके बाद वे अवलोकन, अमीनपुरा, मोडियाला, खरेडा, सेतीवास, गणेती गांवों के दौरे पर रहेंगे. साथ ही ग्रामीण जनता से भी जनसंवाद करेंगे.
टोंक जिले के दौरे के दूसरे दिन पायलट ने ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि ‘ईडी का एक्शन में होना हम सब लोग देख रहे है. ईडी की कार्यवाही सिर्फ विपक्षी लोगों पर ही होती है. पायलट ने ये भी कहा कि भाजपा ने पिछले साढ़े नौ साल में कभी अपने रिपोर्ट कार्ड पर चर्चा नहीं की, वह सिर्फ विवादित ओर भावनात्मक मुद्दों पर ही हवा देने का और राजनीती का ही काम कर रही है.इसलिए गलत को गलत ही कहना पड़ेगा.’