‘पूर्व सिचाई मंत्री देवीसिंह भाटी,पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झवँर ने किया मूर्ति का अनावरण, नगर पालिका अध्यक्ष नारायण झँवर ने देवी सिंह भाटी का किया स्वागत।
‘महाराजा गंगासिंह अनावरण के कार्यक्रम में भरी संख्या में स्थानीय लोग पहुँचे‘
नोखा : राजस्थान के विकास में बीकानेर राजघराने का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ऐसे में गुरूवार को बीकानेर के नोखा विधानसभा क्षेत्र का 96वा स्थापना दिवस मनाया गया. इसी कड़ी में नोखा नगर पालिका ने नोखा नगर संस्थापक महाराजा गंगासिंह की प्रतिमा की स्थापना नोखा के कटला चौक में की जहां नगरपालिका अध्यक्ष नारायण झँवर की अगुवाई में इस मूर्ति की स्थापना की गई तो वही मूर्ति का अनावरण पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी और पूर्व संसदीय सचिव कन्हैया लाल झँवर ने किया। इस दौरान भारी संख्या में लोगो ने पहुँचकर महाराजा गंगा सिंह को याद किया।
इस विशेष मौके पर महाराजा गंगा सिंह के साथ सेठ सुगनचंद पारख की भी प्रतिमा स्थापित की गई है अध्यक्ष नारायण झँवर ने कहा कि ‘नोखा के लिये बड़ा दिन है लंबे समय से मूर्ति को लेकर बात की जा रही थी ऐसे में हमने इस सपने को साकार किया’।