(इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना में बांटे जा रहे है महिलाओ को स्मार्टफोन )
झुंझनू : राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार अपने पिटारे से प्रदेश की जनता को तोहफे और लोक लुभावने वादों का सिलसिला जारी है ऐसे में राज्य सरकार की और से प्रदेश की महिलाओं को इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत मुफ्त स्मार्टफोन बांट रही है, लेकिन रविवार को झुंझुनूं से आई मोबाइल फोन के फटने की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है, की सरकार ये कैसे तोहफे बाँट रही है.
ये घटना झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी के वार्ड-24 की है, जहां प्रदेश सरकार की तरफ से मिले मुफ्त स्मार्टफोन में चार्जिंग के दौरान विस्फोट हो गया. मोबाइल तेज धमाके के साथ फट गया. अचानक उसमें से चिंगारियां और धुआं निकलने लगा. ये देखकर मीणों के मोहल्ले में रहने वाली किरण देवी घबरा गईं. उन्होंने बताया कि उन्होंने ये मोबाइल 23 अगस्त को इंदिरा गांधी फ्री स्मार्ट फोन स्कीम में उदयपुरवाटी पंचायत समिति से मिला था. शनिवार रात 10 बजे मोबाइल चार्जिंग पर लगाया था. अचानक तेज धमाके के साथ फोन फट गया. बैटरी जल गई. कवर भी पिघलकर चिपक गया. ब्लास्ट से परिवार में अफरा-तफरी मच गई. गनीमत रहा की ब्लास्ट के दौरान फोन के पास कोई नहीं था. वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
राजस्थान सरकारक की 1.35 करोड़ फोन देने की योजना
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन वितरण योजना के तहत राजस्थान की 1 करोड़ 35 लाख महिलाओं को फेज वाइज फ्री स्मार्टफोन देने की योजना है. स्मार्टफोन के साथ राजस्थान सरकार की ओर से तीन वर्ष तक फ्री इंटरनेट कनेक्टिविटी भी दी जा रही है. 5 अक्टूबर तक के आंकड़े के अनुसार, इस योजना से अभी तक 2381340 परिवार लाभान्वित हो चुके हैं. प्रदेश की महिलाएं ई-केवाईसी के जरिए इस योजना का लाभ उठा रही हैं. आधार कार्ड की मदद से फ्री मोबाइल योजना कैंप में जाकर आसानी से महिलाएं ई-केवाईसी करवा कर इस योजना का लाभ उठा रही हैं.