[छात्रा के हाथ पर आज के बाद मैं कोई गलती नहीं करूंगी. माई प्रॉमिस मां -पापा]
डूंगरपुर : राजस्थान के कोटा और सीकर जिले से स्टूडेंट्स के खुदखुशी की घटनाओ के बाद आज राजस्थान के ही डूंगरपुर जिले से एक MBBS स्टूडेंट के खुदकुशी की घटना सामने आई. डूंगरपुर में एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट ने हॉस्टल से कूदकर खुदकुशी कर ली.
यह घटना डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के थाणा गांव स्थित मेडिकल कॉलेज हॉस्टल की है. यहां हॉस्टल की बिल्डिंग से कूदकर एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की छात्रा ने सुसाइड कर लिया. बिल्डिंग से छलांग लगाने से छात्रा का सिर फट गया और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस मामले की पूछताछ कर रही है, छात्रा ने अपने हाथ पर लिखा था कि आज के बाद मैं कोई गलती नहीं करूंगी. सॉरी मम्मी-पापा… छात्रा के सुसाइड की घटना सामने आते ही परिजनों में कोहराम मचा है. दूसरी ओर हॉस्टल में रहने वाली अन्य छात्राओं में दहशत की स्थिति है. शव को डूंगरपुर अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया है. भरतपुर से छात्रा के परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम को लेकर कार्रवाई हो सकेगी.
राजस्थान के कोटा और सीकर से बीते कुछ दिनों में कोचिंग स्टूडेंटों की सुसाइड की कई घटनाएं सामने आई है. इन घटनाओं के बाद राज्य सरकार ने एक उच्चस्तरीय जांच कमेटी का गठन भी किया था. जिसकी सिफारिशों को कोचिंग संस्थानों को लागू करने का निर्देश दिया गया है.