[कोटा के अभेडा बायोलॉजिकल पार्क में हुआ हादसा]
कोटा: राजस्थान के कोटा में शुक्रवार को बाघ के हमले में केयरटेकर की मौत हो गई. यह हादसा कोटा के अभेडा बायोलॉजिकल पार्क में हुआ. जहाँ केयरटेकर रामदयाल पर नाहर नाम के टाइगर ने हमला कर दिया, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उसकी मृत्यु हो गयी. मृतक केयरटेकर की पहचान रामदयाल के रूप में हुई हैं.
वो अभेडा बायोलॉजिकल पार्क में काम करते थे. मिली जानकारी के अनुसार वन्य जीव विभाग के अधीन यह बायोलॉजिकल पार्क संचालित किया जाता है. जहां एंक्लोजर में वन्यजीवों को रखा गया है. शुक्रवार को
घायल अवस्था में जब केयरटेकर को अस्पताल ले जाया गया तो चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. केयरटेकर रामदयाल के गर्दन सहित अन्य शरीर के हिस्सों में गंभीर चोट के निशान है. फिलहाल केयरटेकर का शव एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. हादसा उस वक्त हुआ जब केयरटेकर रामदयाल नागर बाघ के लग रही चोट पर स्प्रे करने के लिए गया था. जैसे ही रामदयाल ने हर रोज की तरह एंक्लोजर में प्रवेश किया तो बाघ ने अचानक हमला बोल दिया.हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर वन्य जीव विभाग के हलाधिकारी पहुंचे घायल को एमबीएस हॉस्पिटल भेजा गया लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी.