(दोनों समुदायों को समझाइश के बाद पुलिस के जवानों व अर्द्धसैनिक बल ने मिलकर फ्लैग मार्च निकाला व ग्रामीणों को आपसी सौहार्द व शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की)
पाली: राजस्थान के पाली जिले के खैरवा गांव में एक सार्वजनिक गेट पर झंडा लगाने की बात को लेकर दो समुदायों में विवाद हो गया. खेड़ा देवी माता मंदिर मार्ग पर बने प्रवेश द्वार पर एक समुदाय का झंडा पहले से लगा हुआ था. शोभायात्रा के दौरान दूसरे समुदाय के लोगों ने भी अपना झंडा प्रवेश द्वार पर लगा दिया. जिसके बाद दोनों ही समुदाय आमने सामने हो गए, मामला बढ़ने के बाद बाजार बंद हो गए और अर्द्ध सैनिक बल को तैनात किया गया.
खेड़ा माता के मंदिर के द्वार पर दो समुदाय के एक साथ झंडा लगाने को लेकर हुए विवाद की सूचना जैसे ही पुलिस विभाग तक पहुंची तो अधिकारियों में हड़कंप मच गया. अकलेश कुमार शर्मा (एएसपी) भारी जाप्ता और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ खैरवा गांव पहुंच गए. इसके बाद रावली पोल में जनसभा आयोजित की गई. इसमें पुलिस ने ग्रामीणों व युवाओं से समझाइश कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की व दोनों ही पक्षों के प्रमुख लोगों से समझाइस का प्रयास किया गया. काफी देर बाद जाकर दोनों पक्षों में सहमति बनी. हालांकि गांव में सुरक्षा को लेकर पुलिस जाप्ता व अर्द्ध सैनिक बल अभी भी तैनात है.
इस विवाद के चलते गांव का बाजार भी पूरी तरह से बंद रहा. फैसला होने के बाद गांव में ग्राम सार्वजनिक द्वार पर दोनों ही समुदायों के झंडो को पुलिस की मौजूदगी में हटवाया गया. साथ ही सार्वजनिक द्वार के गेट पर कलर करके पूरी तरह से सफेद किया गया. वहीं झंडा फहराने वाले दोनों ही पक्षों के लोगों को पुलिस ने पाबंद किया.