जयपुर: राजस्थान में आज 16वीं विधानसभा के पहले सत्र का आगाज हो गया. सबसे पहले CM भजनलाल शर्मा ने शपथ ली उसके बाद दोनों डिप्टी CM दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने शपथ ली. इस दौरान सदन में कई तरह के हंगामें भी देखने को मिले. कांग्रेस विधायक लोकसभा और राज्यसभा से निलंबित किए सांसदों के पक्ष में काली पट्टी बांध कर विधानसभा में पहुंचे थे.
शपथ के बाद डोटासरा ने कहा कि,शपथ लेने के बाद मैं यह कहना चाहता हूं कि, मैं और मेरी पार्टी आज देश में जो लोकतंत्र और प्रजातंत्र की हत्या हो रही है उसका विरोध करता हूं’. डोटासरा की इस बात का भाजपा के विधायकों ने विरोध किया और प्रोटेम स्पीकर कालीचरण सर्राफ ने उन्हें ऐसा करने से रोका.