जयपुर : राजस्थान में तेज सर्दी का प्रकोप जारी है। घने से अति घने कोहरे और शीतलहर के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कोहरे के कारण परिवहन सेवाएं चरमराने लगी हैं। राजधानी जयपुर में मंगवार सुबह से लेकर दोपहर एक बजे तक घने कोहरे का असर रहा। सुबह घर से बाहर निकले लोगों को घना कोहरा नजर आया।
बुधवार को इन जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक बुधवार को अलवर, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में अति घना कोहरा और शीत दिन (कोल्ड डे) का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जयपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, सीकर, बीकानेर और चूरू में घना कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है।
जयपुर एयरपोर्ट पर सुबह दृश्यता महज 50 मीटर दर्ज होने पर हवाई सेवाएं भी प्रभावित रहीं। शेखावाटी के सीकर, चूरू व झुंझुनूं जिलों को भी सुबह कोहरे ने पूरी तरह ढक दिया।
यहां भी अब तक सूरज के दर्शन नहीं हुए हैं। इस बीच फतेहपुर में न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई है। जो फतेहपुर में सोमवार के 8.4 डिग्री के मुकाबले मंगलवार को 6.5 डिग्री दर्ज हुआ है। वहीं पिछले 24 घंटे में जयपुर, बीकानेर, अजमेर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ भागों में घने से अति घना कोहरा दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश में 3-4 दिन घना कोहरा और कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है। 8 जनवरी के आस-पास एक नया पश्चिमी विक्षोम सक्रिय होने की संभावना है।