बीकानेर के पूर्व राजघराने की प्रॉपर्टी का विवाद अब पुलिस थाने तक पहुंच गया है। बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी ने अपनी बुआ और पूर्व महाराजा करणी सिंह की बेटी राज्यश्री पर धोखाधड़ी और गलत तथ्य पेश करने का आरोप लगाया है। FIR में कांग्रेस नेता ऋतु चौधरी समेत 3 अन्य के भी नाम है।
दरअसल, विधानसभा चुनाव के दौरान सिद्धि कुमारी की ओर से दिए एफिडेविट के बाद उनकी बुआ और पूर्व राजपरिवार की सदस्य राज्यश्री ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी। इसके बाद ये विवाद गहराता गया और अब सिद्धि कुमारी ने बीकानेर एसपी तेजस्वनी गौतम को परिवाद पेश किया। इसके बाद बुधवार को सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस मामले में राज्यश्री कुमारी ने कहा कि जो भी आरोप हमारे ऊपर लगाए गए हैं, वो झूठे हैं। हम हार्डवर्किंग लोग हैं, जो अपना काम कर रहे हैं। ये झूठी एफआईआर दर्ज कराना शर्मनाक है। हमारी लीगल टीम इनके खिलाफ कार्रवाई करेगी। वहीं, जब सिद्धि कुमारी से बात की तो उन्होंने इस मामले में फिलहाल कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।