किरोड़ी लाल मीणा ने ग्रहण किया पदभार
जयपुर: राजस्थान में ईडी की एंट्री करवाने वाले मीणा को पहले गृह विभाग मिलने की चर्चा थी, लेकिन सीएम शर्मा ने वो विभाग अपने पास रख लिया. शायद इसीलिए जयपुर में कल बैठक के बाद किरोड़ी लाल मीणा मुंह पर उंगली रखकर बाहर निकले थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों का भी कोई जवाब नहीं दिया. बहरहाल किरोड़ी लाल मीणा ने शनिवार को पदभार ग्रहण कर लिया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ‘मुझे कृषि और ग्रामीण विकास विभाग भी आवंटित किया गया है. मुझे किसानों और गांव में रहने का मौका मिलेगा. मैं मन लगाकर और परिश्रम करके लोगों की सेवा करूंगा.’
किसानों के कर्ज माफ़ी पर उन्होंने कहा कि, ‘
‘यह सीएम के पैमाने का मुद्दा है. कृषि संबंधी सभी योजनाएं जो धीमी गति से लागू की जा रही थीं और कृषि बजट में बजट आवंटन की जांच की जाएगी और हम राज्य और केंद्र सरकार दोनों की योजनाओं को आगे बढ़ाएंगे. हम यह सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास करेंगे कि योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक पहुंचे.’
सवाई माधोपुर से बीजेपी विधायक किरोड़ी लाल मीणा को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने चार विभागों की जिम्मेदारी सौंपी है. इनमें कृषि और उद्यानिकी विभाग, ग्रामीण विकास विभाग (आपदा प्रबंधन), सहायता और नागरिक सुरक्षा विभाग और जन अभियोग निराकरण विभाग शामिल हैं.