जयपुर: राजस्थान में सर्दी केहर बरपा रही है, ठण्ड के चलते आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है, लोगो को रोजमर्रा के काम में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, बीते दिनों बारिश और कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने कुछ इलाकों के लिए एलर्ट जारी किया था. इससे तापमान में 3 से 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है.
मौसम विभाग के अनुसार 9 जनवरी को उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर, संभाग के कुछ भागों में हल्की मध्यम बारिश होने और कुछ जगहों पर मेघ गर्जन की गतिविधियों में बढ़ोत्तरी होने की संभावना जताई है. साथ ही, मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि मेघ गर्जन व आकाशीय बिजली चमकने के दौरान पेड़, खंभों और पानी के स्रोतों से दूर रहने की सला दी है.
बारां जिले में मंगलवार सुबह फिर से मौसम ने करवट ले ली है. जिले के कई इलाकों सहित अन्ता क्षेत्र में तेज बारिश का दौर जारी है. किसानों की फसलों नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है. चूरू, बीकानेर, जयपुर,, अजमेर, जैसलमेर, अलवर समेत अधिकांश शहरों का तापमान 13 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.