अलवर: राजस्थान के अलवर के पास स्थित खैरथल तिजारा जिले के भिवाड़ी में बुधवार को एक कंपनी में भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि इसे बुझाने में करीब 100 दमकल को घंटों तक मशक्कत करना पड़ा. आखिरकार 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भिवाड़ी में स्थित इंक बनाने वाली कंपनी सिजवर्क में लगी आग पर काबू पाया गया. इस आग से जनहानि तो कोई नहीं हुई लेकिन इंक बनाने वाली कंपनी जलकर बुरी तरह से खाक हो गई. इस आग के कारण करीब डेढ़ करोड़ रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है.
बीबीपुर गांव स्थित फैक्ट्री में लगी थी आग
मालूम हो कि भिवाड़ी के बीबीपुर गांव में स्थित इंक बनाने वाली फैक्ट्री सिजवर्क में बुधवार सुबह करीब 9 बजे अचानक आग लग गई थी. देखते ही देखते आज ने विकराल रूप धारण कर लिया था. स्थानीय पुलिस के साथ-साथ अग्निशमन विभाग के कर्मचारी घंटों तक आग बुझाने की कोशिश में जुटे रहे. लेकिन शुरुआत में आग पर काबू पाने की जितनी कोशिशें हो रही थी, आग उतनी ही विकराल होती जा रही थी.
सिगवर्क एशिया के प्रेसिडेंट आशीष प्रधान की ओर से जारी स्टेटमेंट में बताया गया कि आपातकालीन संकट से निपटने वाली टीमें घटनास्थल पर मौजूद हैं. ये टीमें स्थिति से निपटने और इसमें शामिल सभी व्यक्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तन्मयता से काम कर रही हैं. हम आग पर काबू पाने के लिए सरकारी अग्निशमन सेवाओं और आसपास के उद्योगों द्वारा प्रदान की जा रही फौरन सहायता के लिए बेहद आभारी हैं.
स्टेटमेंट में आगे बताया कि हमारे कर्मचारियों और आसपास रहने वाले लोगों की सुरक्षा और सेहत हमारे लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण है और एहतियाती कदम के रूप में, फैक्ट्री को पूरी तरह से खाली कर दिया गया है। आग पर तेजी से काबू पाने और बुझाने के लिए हर उपाय किया जा रहा है. इस आग से अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है. कंपनी के सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं. आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चला है और जांच जारी है.