चूरु : राजस्थान के चूरू जिले में तापमान 50 डिग्री तक पहुंच चुका है. वहीं दूसरी ओर जिले में पानी का संकट गहराता जा रहा है. जहां पानी की समस्या को दूर करने के लिए पानी के टैकरों द्वारा आपूर्ति की जा रही है. लेकिन अब लोगों की परेशानी बढ़ने वाली है. क्योंकि यहां पानी टैंकर ठेकेदार अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि पिछले 12 महीने से पेमेंट नहीं किया गया है.
चूरू जिले के सरदारशहर में मेगा हाईवे पर स्थित जलदाय विभाग के आपणी योजना कार्यालय के आगे पानी टैंकर सप्लाई के ठेकेदारों द्वारा जलदाय विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान जलदाय विभाग का मुख्य गेट को बंदकर पानी के टैंकर आगे खड़े करके विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया.