बीकानेर: बीकानेर नोखा रोड़ भीनासर स्थित रौनक रॉयल एनफील्ड की आज पांचवी वर्षगांठ मनाई गई , कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गंगाशहर के थानाधिकारी समर प्रताप जी रहे। शो रूम के निदेशक श्री जुगल जी राठी ने बताया की पांच साल से ग्राहक सेवा को परम ध्येय मानकर जुटे एक पौधा लगाया जो शहरवासियों के सहयोग से एक वृक्ष का रूप ले चुका है इसके साथ ही श्री राठी ने पूरी टीम को बधाई दी आपके मेहनत लगन के बिना यह संभव नही होता प्रत्येक शो रूम की टीम ही इसकी रीढ़ की हड्डी होती है आपकी लगन निष्ठा ऐसे ही बनी रहे इसकी मंगलकामना की इसके साथ ही मुख्य अतिथि श्री समर प्रताप जी ने भी शो रूम के उज्ज्वल भविष्य की कामना की अंत में प्रबंधक पंकज पारीक, मुकेश मोदी तथा शो रूम सेल्स मैनेजर राजेंद्र पंवार ने भी अपने वक्तव्य से टीम का मनोबल बढ़ाया ।
