जयपुर: राजस्थान में भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. राज्य के पूर्वी हिस्से में मानसून के फिर सक्रिय होने से कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान है. इस समय मानसून की ‘ट्रफ लाइन’ जैसलमेर, कोटा से होकर गुजर रही है. इसके कारण 19 जुलाई के आसपास बंगाल की खाड़ी में एक और नया कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है.
पिछले 24 घंटों के अंदर राज्य में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश तथा टोंक और उदयपुर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई है. 15 जुलाई से पूर्वी राजस्थान (Eastern Rajasthan) में मानसून (Monsoon)सक्रिय होने के कारण राज्य में सबसे अधिक बारिश टोंक में 89 मिमी, उदयपुर के भींडर में 73 मिमी तथा पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर के गिदा में 30 मिमी दर्ज की गई है. इसके साथ ही अगर पिछले 24 घंटों में राज्य के तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान जैसलमेर में 41.3 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान जैसलमेर में 30.5 डिग्री दर्ज किया गया है.