सावन की मेहँदी: सावन का महीना आते ही हरियाली और बारिश का जादू हर तरफ छा जाता है. इस मौसम में महिलाओं की खूबसूरती सातवें आसमान पर होती है. इसे मेहंदी चार चांद लगाने का काम और कर देती है. क्योंकि सावन की मेहंदी का अपना ही अलग आकर्षण होता है. इसका रंग हाथों में रचने के साथ साथ पति को भी दिवाना कर देती है.
मेहंदी का सावन है गहरा रिश्ता
सावन में मेहंदी लगाने की परंपरा सदियों पुरानी है. माना जाता है कि इस महीने में मेहंदी लगाने से सुहागन महिलाओं के पतियों की लंबी उम्र होती है और दांपत्य जीवन में मिठास बढ़ती है. इसके अलावा, मेहंदी का मन के साथ शरीर पर शीतल प्रभाव गर्मी और उमस भरे मौसम में राहत भी देता है.
सावन स्पेशल मेहंदी डिजाइन्स