भीलवाड़ा: गुजरात से सटे राजस्थान के इलाकों में चांदीपुरा वायरस अपने पैर पसार चुका है. अब तक राज्य के दो बच्चे इस वायरस से संक्रमित होकर अपनी जान गवां चुके हैं. पहला मामला 15 जुलाई को सामने आया, जिसमें उदयपुर निवासी एक बच्चे की गुजरात में मौत हो गई. जबकि दूसरा मामला गुरुवार देर रात को सामने आया, जब शाहपुरा जिले के इटड़िया गांव में रहने वाली 2 साल की बच्ची ने गुजरात के प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. शुक्रवार सुबह पीपीई किट में हंसा का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.
इटड़िया में रहने वाली 2 साल की हंसा को 3 अगस्त को बुखार आया था. तब परिजन उसे विजयनगर में एक निजी चिकित्सालय में ले गए, जहां उपचार के बाद भी उसे आराम नहीं लगा. इसके बाद डॉक्टरों ने उसे भीलवाड़ा के एक प्राइवेट अस्पताल में रेफर कर दिया. लेकिन वहां भी बच्ची की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ. इसके बाद बच्ची के परिजन उसे अहमदाबाद के जॉइंट्स हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां से जांच में बच्ची चांदीपुरा वायरस पॉजिटिव पाई गई. तब से उसका इलाज चल रहा था, लेकिन गुरुवार देर रात उसने दम तोड़ दिया. आज पुलिस प्रशासन की टीम शव लेकर गांव पहुंची और फिर सुरक्षा मानकों के साथ उसका अंतिम संस्कार करवा दिया गया