( उपप्राचार्य संघर्ष समिति राजस्थान का विरोध प्रदर्शन,
करणीसिंह स्टेडियम सर्किल से निदेशालय तक निकाली रैली,
संघर्ष समिति ने अपनी माँगो को लेकर लगाया सांकेतिक धरना)
बीकानेर में स्थित प्रदेश के शिक्षा निदेशालय के आगे आज जमकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला जहां उपप्राचार्य संघर्ष समिति राजस्थान द्वारा डॉ करणीसिंह स्टेडियम सर्किल से निदेशालय तक रैली निकालते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया वही संघर्ष समिति ने अपनी माँगो को लेकर सांकेतिक धरना निदेशालय के लगा दिया है संघर्ष समिति के संयोजक सुभाष चंद्र ने बताया कि लंबे समय से संघर्ष समिति द्वारा माँगो को लेकर उच्च स्तर पर बातचीत की जा रही है लेकिन सुनवाई नहीं होने पर आज सड़को पर उतरकर विरोध करना पड़ा है हमारी माँग गई कि माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर में उप प्राचार्य DB स्पेशल अपील 461/2023 में जवाब /हलफनामा प्रस्तुत कर निर्णय करवाया जाए वही उप प्राचार्य की काउंसिलिंग, पदस्थापन तथा काउंसिलिंग उपरांत पदस्थापन से वंचित उप प्राचार्य साथियों का पदस्थापन किया जाए साथ ही वर्ष 2023-24 से लंबित प्रधानाचार्य डीपीसी में RPSC से चयनित व्याख्याता से पदोन्नत उप प्राचार्यों को शामिल करते हुए, माह अक्टूबर 2024 तक, प्रधानाचार्य डीपीसी संपन्न की जाए ।