राजस्थान के कोटा में नीट-इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाले कोचिंग छात्रों के सुसाइड के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इस अब करीब एक दर्जन छात्र ने कोटा में आत्महत्या कर ली. बुधवार को एक बार फिर से कोटा में कोचिंग छात्र के सुसाइड का मामला सामने आया है. अब कोटा के दादाबाड़ी शास्त्री नगर इलाके में एक पीजी में रहकर नीट की तैयारी करने वाले छात्र ने आत्महत्या कर ली है.
मिर्जापुर का रहने वाला मृतक
जानकारी के अनुसार, छात्र उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर का रहने वाला है और उसका नाम आशुतोष चौरसिया है. छात्र के सुसाइड करने की जानकारी मिलते ही दादाबाड़ी थाना पुलिस देर रात मौके पर पहुंची और मृतक छात्र आशुतोष चौरसिया के शव को कब्जे में लेकर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
4 महीने पहले NEET की कोचिंग करने आया
पीजी संचालक भूपेंद्र की तरफ से मिली जानकरी के मुताबिक, छात्र आशुतोष चौरसिया 4 महीने पहले ही पीजी में रहने आया था. जैसे ही घटनाक्रम के बारे में जानकारी मिली तो पुलिस को सूचना दी गई दादाबाड़ी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे से कुछ साक्ष्य भी जुटाए हैं.