राजस्थान में 7 सीटों पर उपचुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही टोंक जिले की देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर भी चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है. जहां BJP पिछले 2 विधानसभा चुनावों से खाली हाथ है. वहीं एक बार फिर से इस सीट पर बीजेपी को कांग्रेस नेता सचिन पायलट के गढ़ टोंक में पायलट ओर हरीश मीणा की जोड़ी से मुकाबला करना है. लेकिन BJP सचिन पायलट को अपने लिए कोई चुनौती नहीं मानती है. 3 लाख 2 हजार 721 मतदाताओं वाली गुर्जर, मीणा और एससी मतदाता जागरूकता बाहुल्य देवली-उनियारा सीट पर बीजेपी के लिए सचिन पायलट और हरीश मीणा किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है.
राजस्थान प्रदेश महामंत्री और इस सीट के प्रभारी दामोदर प्रसाद अग्रवाल कहते है कि बीजेपी का कार्यकर्ता हर समय चुनाव के लिए तैयार रहता है. भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व, सत्ता और संगठन आने वाली चुनौती का सामना करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इन चुनावों में हम उत्साहजनक परिणाम लाएंगे.
सचिन पायलट और हरीश मीणा की चुनौती के सवाल पर दामोदर प्रसाद अग्रवाल ने बड़ी बात कही की ‘कोई भी एक जाति से चुनाव नहीं जीत सकता है. चुनाव जीतने के लिए 36 कोम का साथ होना जरूरी है. रही बात सचिन पायलट की तो सचिन पायलट अपनी जाति के 10 प्रतिशत वोट तोड़ने में भी कामयाब नहीं होंगे.’