(हाईजीन,नशे से बचने और शिक्षा की जागरूकता को लेकर दिवाली पर आयोजन वही दिए गए बच्चो को उपहार,
रेंज पुलिस आईजी ओमप्रकाश और रेड क्रॉस स्टेट वाइस प्रेसिडेंट विजय खत्री हुए शामिल)
बीकानेर: दिवाली का त्योहार है ऐसे में हर कोई दिवाली की तैयारियों में जुटा है सभी अपने अपने घरों लो सजा रहे है जगमगा रहे है लेकिन इन सब के बीच जिनके जीवन में रोशनी शब्द की कोई जगह नहीं उनके जीवन में रोशनी भरने को कोशिश बीकानेर में देखी गई है जहाँ स्ट्रीट और झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चो को शिक्षित करने के साथ साथ उन्हें दिवाली के त्योहार पर हाइजीन और नशे से बचने को लेकर एक विशेष आयोजन किया जिसमे बच्चो को खेल खेल में और फैशन रैंप वाक के ज़रिये मनोरंजन करते हुए इन सब को तालिम दी गई इस कार्यक्रम में बीकानेर पुलिस रेंज आईजी ओमप्रकाश ख़ुद शामिल हुए तो वही इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के स्टेट वाइड प्रेसिडेंट विजय खत्री भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए इस दौरान बच्चो को दिवाली के उपलक्ष्य में उपहार दिए गए उपहार भी वो जो जीवन की दिशा को बदलने वाले हो ।