Jaipur: शुक्रवार 20 दिसंबर को जयपुर-अजमेर हाईवे पर भांकरोटा के पास सुबह-सुबह हुए भीषण हादसे और अग्निकांड में दो और लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में गंभीर रूप से झुलसे दो और लोगों की मौत मंगलवार हुई. इसके साथ ही इस हादसे में मरने की वालों की कुल संख्या बढ़कर 15 हो गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. सरकारी एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी ने बताया, ‘आज सुबह दो घायलों की मौत हो गई.”
18 लोगों का चल रहा इलाज, 5 गंभीर
एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी ने बताया कि हादसे में झुलसने के कारण अस्पताल में भर्ती तीन लोगों को कल छुट्टी दे दी गई. उनके अनुसार, इस समय अस्पताल में 18 घायलों का इलाज चल रहा है, जिनमें से पांच की हालत गंभीर है. उन्होंने बताया कि एक या दो लोगों की हालत में सुधार होने पर उन्हें आज छुट्टी दे दी जाएगी.
सोमवार को पुलिस के सामने पेश हुआ था टैंकर ड्राइवर
मामले में विस्फोट वाले दिन यानी 20 दिसंबर को प्राथमिकी दर्ज की गई थी और अब टैंकर चालक से पूछताछ की जा रही है. कुमार के अनुसार, टैंकर से टकराने वाले ट्रक के चालक की विस्फोट में मौत हो गई. उन्होंने बताया कि जयवीर सोमवार को पुलिस के सामने पेश हुआ.
एसआईटी ड्राइवर से कर रही पूछताछ
कुमार के मुताबिक, मामले की जांच कर रही एसआईटी जयवीर, पंवार और टैंकर कंपनी से वाहन की स्थिति और चालक के कामकाजी इतिहास के बारे में पूछताछ करेगी. उन्होंने बताया कि जयवीर दुर्घटनास्थल पर मौजूद नौ चालकों में से एक था, जो भागने में सफल रहा.