राजस्थान रोडवेज के बेड़े में 800 नई बसें शामिल होने जा रही हैं. इसको लेकर रोडवेज प्रशासन टेंडर्स भी जारी करने जा रहा है. नई बसों के शामिल होने से राजस्थान रोडवेज का रेवेन्यू भी बढ़ेगा और आमजन को बेहतर यात्रा भी मिल सकेगी. रोडवेज एमडी पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा कि हमने बीते दिनों 510 रोडवेज की नई बसें शुरू की थी. अब उसके बाद बजट घोषणा के तहत 300 नई बसों की खरीद करने जा रहे हैं. इसके अलावा 300 बसें सर्विस मॉडल पर ले रहे हैं और 200 इलेक्ट्रॉनिक बसों का भी टेंडर जारी किया गया है. कुल मिलाकर 800 नई बसें आम जन के सफर के लिए जल्द सड़कों पर उतरेगी.
रोडवेज के एमडी ने कहा कि हमारे पास जो संसाधन थे. हमने उन्हें सही इस्तेमाल किया है. हमारा लक्ष्य है कि हमारी जो बस है, वह प्रतिदिन 400 किलोमीटर कम से कम चले. उससे हमारा रेवेन्यू 10 से 15% बढ़ा है. नवंबर महीने में हमें गाड़ियों की संख्या के हिसाब से पर्याप्त यात्री भार मिला है और ऐसे में प्रतिदिन करीब 8.50 लाख लोग रोडवेज में सफर कर रहे हैं, जिससे हमें प्रतिदिन साढे 5 करोड़ रुपए प्राप्त हो रहे हैं.
यदि किसी बस में दो से ज्यादा बेटिकट लोग मिलते हैं तो संबंधित परिचालक और अधिकारियों पर कार्रवाई होती है. राजस्थान रोडवेज मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश शर्मा ने बताया कि रोडवेज में नई बसों के आने से आमजन को राहत मिलेगी.
साथ ही रोडवेज को भी घाटे से निजात मिलेगी और इससे रोडवेज कर्मचारियों को समय पर वेतन मिल सकेगा. रोडवेज में यात्रा करने वाले आमजन का कहना है कि टेंडर के बाद राजस्थान रोडवेज में जो नई बसें आएंगे उससे निश्चित रूप से आमजन को फायदा होगा. रोडवेज में सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा मिलती है. इसलिए रोडवेज में यात्रा करते हैं.