Jaipur: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव जनवरी तक हो जाएगा. राजस्थान के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारों के सवाल पर जवाब दिया. उन्होंने कहा, “अभी संगठन पर्व चल रहा है. चुनाव प्रक्रिया है. बूथ के चुनाव हो रहे हैं. अभी तक 36 हजार बूथ के चुनाव हो गए हैं. अभी और रिपोर्ट्स आ रही हैं. 28 दिसंबर तक पूरा कर लेंगे. उसके बद मंडल के चुनाव होंगे. 5-7 जनवरी तक जिलाध्यक्ष के चुनाव होंगे. इसके बाद हो सकता है जनवरी में प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव हो जाए, उसके बाद फरवरी में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव होंगे. यह हमारी सतत प्रक्रिया है. चुनाव होंगे. संगठन चुनाव प्रक्रिया से गुजरेगी.”
भाजपा ने बूथ कमेटियों का गठन कर लिया है. एक बूथ कमेटी में 11 सदस्यीय समिति बनाई गई है. राजस्थान में पहले 51 हजार 735 बूथ थे, अब 52 हजार 177 बूथ हो गए हैं, इसमें 41 हजार 199 बूथों पर भाजपा ने समितियों का गठन कर लिया है. बीजेपी प्रदेश चुनाव अधिकारी पूर्व सांसद नारायणलाल पंचारिया ने मीडिया को बताया कि कुछ बूथों के गठन होने में दिक्कत हो रही है. बीजेपी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को 2 दिन का समय दिया गया है, उनमें समितियों का गठन कर लिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि बूथ समितियों का गठन किया गया है. प्रदेश के सभी 44 जिलों में चुनाव अधिकारी बनाए गए हैं. इसके बाद विधानसभा क्षेत्रवार चुनाव अधिकारी बनाए. शक्ति केंद्र में संगठन पर्व सहयोगी तय किए. जहां पर भी बूथ समिति की बैठक हुई, वहां की फोटो केंद्रीय संगठन को भेजा गया.