राजधानी दिल्ली में सोमवार को घने कोहरे ने हवाई यातायात को बुरी तरह प्रभावित किया। विजिबिलिटी बेहद कम होने के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कुल 228 उड़ानों को रद्द करना पड़ा। इनमें 131 डिपार्चर और 97 अराइवल फ्लाइट्स शामिल हैं। इसके अलावा खराब मौसम की वजह से पांच उड़ानों को अन्य एयरपोर्ट्स की ओर डायवर्ट भी किया गया।

सीजन का पहला घना कोहरा, आगे बढ़ सकती हैं मुश्किलें
दिल्ली में इस सर्दी के मौसम में पहली बार इतने घने कोहरे का सामना करना पड़ा है। मौसम विभाग के संकेतों के मुताबिक, ठंड का दौर अभी और लंबा चलने वाला है, जिससे आने वाले दिनों में हवाई सेवाओं पर असर और गहराने की आशंका है। हाल ही में इंडिगो से जुड़ी परेशानियों के बाद अब कोहरे ने यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।
हजारों यात्रियों को झेलनी पड़ी परेशानी
फ्लाइट कैंसिल होने और डायवर्ट होने की वजह से हजारों यात्रियों को एयरपोर्ट पर लंबा इंतजार करना पड़ा। कई यात्रियों की कनेक्टिंग फ्लाइट्स छूट गईं, जबकि कुछ को अपनी यात्रा योजनाएं बदलनी पड़ीं। एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला।

एयरलाइन कंपनियों के लिए भी बड़ी चुनौती
घना कोहरा सिर्फ यात्रियों के लिए ही नहीं, बल्कि एयरलाइन कंपनियों के लिए भी एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आया है। उड़ानों की समय-सारिणी प्रभावित होने से परिचालन पर असर पड़ा है। इसी को देखते हुए एयरलाइंस ने कोहरे से निपटने के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं।
DGCA की सख्ती, तैयारियों की हो रही निगरानी
नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने कोहरे की स्थिति को लेकर एयरलाइंस की तैयारियों की समीक्षा की है। DGCA ने सभी क्षेत्रीय और उप-क्षेत्रीय कार्यालयों को निर्देश दिए हैं कि वे मौसम पूर्वानुमान पर नजर रखें और उड़ानों के संचालन की लगातार निगरानी करें।
इसके साथ ही यात्रियों को होने वाली असुविधा पर भी विशेष ध्यान देने को कहा गया है। DGCA यह सुनिश्चित करेगा कि एयरलाइन कंपनियां अपने निर्धारित SOPs, CAR 3/M/IV, CAR 3/M/V और जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार काम करें। किसी भी तरह की लापरवाही या नियमों के उल्लंघन पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
