दिसंबर का महीना खत्म होने के साथ ही साल 2025 भी विदाई की ओर बढ़ रहा है। क्रिसमस और न्यू ईयर जैसे बड़े त्योहारों के चलते इस महीने बैंकों की छुट्टियां काफी ज्यादा रहने वाली हैं। खासतौर पर 22 दिसंबर से शुरू हो रहे सप्ताह में देश के कई राज्यों में बैंक कुल 7 में से 6 दिन बंद रहेंगे। इतना ही नहीं, कुछ राज्यों में तो लगातार 5 दिन तक बैंकिंग सेवाएं ठप रहेंगी।
दिसंबर में 19 दिन नहीं मिलेंगी बैंकिंग सेवाएं
दिसंबर 2025 में रविवार और दूसरे–चौथे शनिवार की छुट्टियों के अलावा अलग-अलग राज्यों में स्थानीय त्योहारों के कारण बैंकों की 13 अतिरिक्त छुट्टियां रहेंगी। इस तरह कुल मिलाकर दिसंबर में देश के अलग-अलग हिस्सों में बैंक 19 दिन बंद रहेंगे।
इस महीने 7, 14, 21 और 28 दिसंबर को रविवार होने के कारण सभी बैंक बंद रहेंगे, जबकि 13 और 27 दिसंबर को दूसरे और चौथे शनिवार की वजह से देशभर में बैंकों में कामकाज नहीं होगा।
22 दिसंबर से शुरू हो रहे हफ्ते में छुट्टियों की भरमार
22 दिसंबर से शुरू होने वाले सप्ताह में क्रिसमस, चौथा शनिवार और रविवार के चलते अधिकांश राज्यों में बैंक लंबे समय तक बंद रहेंगे। इसके अलावा कुछ राज्यों में स्थानीय त्योहारों के कारण अतिरिक्त छुट्टियां भी रहेंगी।
इन तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक
22 दिसंबर: सिक्किम में लोसूंग/नामसूंग के अवसर पर बैंक बंद 24 दिसंबर: क्रिसमस की पूर्व संध्या पर मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में बैंक बंद 25 दिसंबर: क्रिसमस के मौके पर पूरे देश में बैंक बंद 26 दिसंबर: मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में क्रिसमस सेलिब्रेशन के कारण छुट्टी 27 दिसंबर: नागालैंड में क्रिसमस सेलिब्रेशन, साथ ही पूरे देश में चौथे शनिवार की छुट्टी 28 दिसंबर: रविवार के कारण देशभर में बैंक बंद
इन राज्यों में लगातार 5 दिन नहीं खुलेंगे बैंक
पूर्वोत्तर के राज्यों मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में 24 से 28 दिसंबर तक लगातार 5 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। 29 दिसंबर को बैंक खुलेंगे, लेकिन 30 दिसंबर को एक बार फिर छुट्टी रहेगी।
ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो बेहतर होगा कि छुट्टियों की लिस्ट देखकर पहले ही अपनी योजना बना लें, ताकि किसी तरह की परेशानी न हो।
