जयपुर में कक्षा 4 की छात्रा अमायरा की मौत के मामले में राजस्थान शिक्षा विभाग ने नीरजा मोदी स्कूल के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। विभाग ने स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी कर 7 दिनों के भीतर जवाब तलब किया है।
जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) रामनिवास शर्मा की अध्यक्षता में गठित जांच समिति ने मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों और शिक्षा मंत्री को सौंप दी थी। रिपोर्ट के आधार पर शिक्षा विभाग ने यह कार्रवाई की है।
7 दिन में संतोषजनक जवाब नहीं तो कड़ी कार्रवाई
शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि यदि निर्धारित समय सीमा में संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया, तो स्कूल की एनओसी रद्द की जा सकती है। इसके साथ ही विद्यालय की मान्यता समाप्त करने की प्रक्रिया भी शुरू की जा सकती है।

जांच में सामने आईं गंभीर सुरक्षा खामियां
जांच रिपोर्ट में बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्कूल प्रशासन की गंभीर लापरवाही उजागर हुई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि स्कूल परिसर में पर्याप्त सुरक्षाकर्मी और सहायिकाएं तैनात नहीं थीं।
इतना ही नहीं, हादसे के बाद दुर्घटना स्थल को पानी से धोकर साफ कर दिया गया, जिसे जांच समिति ने गंभीर प्रशासनिक चूक माना है।
सीढ़ियों पर सुरक्षा जाली का अभाव
रिपोर्ट के अनुसार स्कूल का डी-ब्लॉक पांच मंजिला है, लेकिन छोटे बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीढ़ियों की रेलिंग पर लोहे की जाली नहीं लगाई गई थी। ग्राउंड फ्लोर के खुले चौक में भी सुरक्षा जाल नहीं पाया गया।
इसके अलावा, प्रत्येक मंजिल पर बच्चों की निगरानी के लिए सुरक्षाकर्मी या सहायिका की तैनाती नहीं थी, जिससे बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
