सीकर जिले के खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के मासिक मेले को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। एकादशी, द्वादशी और नए साल के मौके पर लगने वाला यह मेला 29 दिसंबर से 2 जनवरी तक चलेगा, जिसमें लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।

ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर बस संचालकों की बैठक
संभावित भारी भीड़ और यातायात दबाव को देखते हुए सोमवार को पुलिस थाना परिसर में बस ऑपरेटरों की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीवाईएसपी राव आनंद कुमार और आरटीओ राजीव ने सीकर, जयपुर, सालासर, दांता और रेनवाल रूट पर चलने वाली बसों के संचालकों को निर्धारित रूट, पार्किंग व्यवस्था और ट्रैफिक प्लान की जानकारी दी।
अधिकारियों ने साफ शब्दों में कहा कि मेला अवधि के दौरान तय नियमों का पालन अनिवार्य होगा और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अलग-अलग रूट किए गए तय
डीवाईएसपी राव आनंद कुमार ने बताया कि जयपुर, सीकर, दांता और रेनवाल से आने वाली बसों के लिए अलग-अलग रूट निर्धारित किए गए हैं, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति न बने। नियमों की अनदेखी करने वाले बस ऑपरेटरों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
भारी भीड़ को लेकर प्रशासन सतर्क
30 और 31 दिसंबर को एकादशी-द्वादशी तथा 1 जनवरी को नए साल के अवसर पर श्रद्धालुओं की संख्या में भारी इजाफा होने की संभावना है। इसी को देखते हुए स्थानीय प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। बैठक में थानाधिकारी पवन चौबे, नगर निगम ईओ ओमप्रकाश और टीआई कृतिका सोनी भी मौजूद रहे।
